संदेश

मई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माँ ...

चित्र
माँ.... मां जब भी देखती है उदास तुम्हें ,  वो वजह ढूंढने की कोशिश   बार -बार करती है, शायद महशूस किया हो तुमने   वो उस पल  तुम्हारी मुस्कुराहट के लिए   बेकरार होती है .। उसकी बेकरारी उस पल,  यूं ही नही होती . वो चाहे खुदा से , तेरी मुस्कुराहट की सलामती मुझे देता हर गम ,बदले में मैं रो लेती .।  मां की ममता अनमोल धरोहर है यारों  पल भर में सारे कष्ट है हर  लेती कोटिशों बार 'सिजदा' करता है मेरा मन कदमों में गिरा देख ,  वो मुझे गले से लगा लेती .।। ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

ऊपर वाले का पैगाम ......

चित्र
ऊपर वाले का पैगाम... ऐ जिन्दगी के मुसाफिर ...... लेता जा मेरी रहमत , तू खुद का है मौला तुझमें है तेरी किस्मत. बढ़ता रहे तू आगे, ऐसी होगी सबकी मन्नत. होगी तेरी पैदाइश  वह दुनिया तेरी होगी, वालिद तेरा होगा  मां भी तेरी होगी. मोहब्बत का जहां होगा यादों का निशां होगा , पहले मां-बाप से फिर खुद का पता होगा. मिलूं या ना मिलूं तुझे  वहाँ रोशनी मेरी होगी, कुछ करना नया हर पल जिससे तारीफ तेरी होगी. मैं तो कुछ भी नही मां-बाप तेरे खुदा होंगे, प्यार  देना असीम  नहीं वे तुझसे जुदा होंगे. ग़र मिले कोई भटका  राह उसे दिखाना, दुवाएँ देगा हजारों जब पा जाएगा ठिकाना. जीवन है मुश्किलों से भरा हौसलों के बल लड़ना सिखाना, गिरे व्यक्ति को उठाकर चलना सिखाना. चुनना नये रास्ते  मुश्किलें जहाँ हजारों होंगी, बनाना दुसरों के लिए सुगम  मंजिलें जहाँ हजारों होंगी. करके तू ऐसा  जन्नत पा ही जाएगा , मरने के बाद तू चहेतों को याद आएगा. होगा अगर पैसा  तो श्रद्धान्जलि सभा बुला लेंगे, नही तो 1₹ वाली कैंडल तेरी फोटो के सामने जला देंगे.. After de